Assam

लमडिंग रेलवे जंक्शन पर गांजा के साथ महिला सहित चार तस्कर गिरफ्तार

होजाई (असम), 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लमडिंग रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेष टीम, सीआईबी और रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ट्रेन से भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी 13174 डाउन अगरतला-शियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस से की गई। जानकारी के अनुसार, आरोपित अगरतला से बिहार गांजा तस्करी कर रहा था। रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 41 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान शुभंकर सिंह, अरविंद यादव, कृष्ण कुमार और जूली कुमारी के रूप में हुई है। फिलहाल, रेलवे पुलिस ने सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top