शिमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिमला पुलिस का ड्रग पैडलरों व चिट्टाखोरों के खिलाफ वार जारी है और इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 50 ग्राम चिट्टे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लोगों को कृष्णानगर स्थित एक बिल्डिंग से धर दबोचा है, जबकि एक मामले में घोड़ा चौकी के पास एक निवास से एक आरोपी को धरा है। पुलिस इनके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक खंगालने में जुट गई है।
पहले मामले में सदर थाना शिमला की एक टीम गश्त पर थी तो सूचना मिली कि ठाकुर दास बिल्डिंग कृष्णानगर शिमला से लोगों द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है। सूचना पाते ही यह टीम तुरंत यहां पहुंची और बिल्डिंग के कमरे के दरवाजे को खटखटाया तो यहां किरायेदार ने कमरा खोला, जिसमें तीन लोग पाए गए। इनमें पृथ्वी राज पुत्र केहर सिंह, विजय कुमार पुत्र बंसी लाल तथा विजय सिंह पुत्र सुमेर सिंह तीनों निवासी गांव व डाकघर चिडग़ांव शिमला इस कमरे में थे और जब कमरे की तलाशी ली गई तो यहां से 27.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। बताया जाता है कि इनकी पहले से ही क्रिमिनल हिस्ट्री रही है, जिस पर पुलिस अब इनके अगले पिछले सारे राज का पर्दाफाश करने वाली है और इनकी संपत्ति सहित लेन-देन आदि खंगालने में पुलिस जुट गई है।
उधर, स्पैशल सैल-2 शिमला की टीम ने प्राथमिक विद्यालय घोड़ा चौकी के पास फलाते शर्मा निवास पर कार्रवाई करते हुए दीपू पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम आंजी, डाकघर तारादेवी तहसील एवं जिला शिमला के कब्जे से 20.550 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। स्पैशल सैल की टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए इसे पुलिस थाना बालूगंज को सौंप दिया है और बालूगंज पुलिस इसकी हिस्ट्री और वित्तीय लेन-देन सहित इसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने गुरूवार को कहा कि ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ शिमला पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और इस वर्ष कई बड़े गैंग व अंतर्राजीय ड्रग पैडलर सलाखों के पीछे पहुंचा दिए है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा