Maharashtra

कुर्ला में आग लगने से चार दुकानें जलकर राख, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । कुर्ला में लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित इक्विनॉक्स बिल्डिंग के पास शनिवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से चार दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना की छानबीन कुर्ला पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार कुर्ला में इक्विनॉक्स बिल्डिंग के पास झोपड़ों की एक कबाड़ की दुकान में शनिवार को अचानक गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद आग लग गई थी। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कबाड़ की छह गाड़ीयां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया लेकिन कबाड़ की दुकान में ज्वलनशील सामान की वजह से आग को बुझाने में छह घंटे का वक्त लगा और आस पास की करीब चार दुकानें जलकर राख हो गई। साकीनाका पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top