Sports

टीएसएच के चार शूटरों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन

नेशनल चैंपियनशिप में चयनित टीएसएच के शूटर

कानपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) के चार होनहार निशानेबाजों ने 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर संस्थान और शहर का मान बढ़ाया है।

टीएसएच के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पिस्टल श्रेणी में काश्वी द्विवेदी और अनुज मिश्रा दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 14 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, राइफल श्रेणी में आरना गुप्ता और गिरधारी अग्रवाल 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक भोपाल के एमपी शूटिंग रेंज में अपनी क्षमता का परिचय देंगे।

उन्होंने बताया कि टीएसएच में खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे उनकी प्रतिभा निखरकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है। टीएसएच के इन खिलाड़ियों का चयन न केवल उनके कठिन परिश्रम का प्रमाण है, बल्कि संस्थान में मिलने वाले गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण की सफलता को भी दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top