
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । साउथ जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने विरोधी गैंग के बदमाशों को सबक सिखाने जा रहे प्रिंस तेवतिया गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों की पहचान राकेश, हनी रावत, रिशु प्रसाद तथा दिलशाद के रूप में हुई। बदमाशों के कब्जे से एक कार, चार पिस्टल और आठ कारतूस बरामद किये गए हैं। राकेश अंबेडकर नगर थाने का घोषित बदमाश (बीसी) है। उसके उपर 12 मामले दर्ज हैं।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने शुक्रवार को बताया कि जिले में सक्रिय गैंगस्टर की गतिविधियों पर स्पेशल स्टाफ की टीम नजर रख रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि प्रिंस तेवतिया गैंग के शूटर बीआरटी के पास आने वाले हैं। सूचना को पुख्ता कर एसीपी अभिन्द्र जैन की देखरेख में पुलिस टीम ने डीडीए फ्लैट्स मदनगीर के पास बीआरटी रोड पर जाल बिछाया और कार सवार चार लोगों को रोका। पुलिस ने चारों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित राकेश ने बताया कि विरोधी गैंग ने उसके ऊपर जेल में हमला करवाया था। इसका बदला लेने के लिए वह हथियार लेकर अपने साथियों के साथ जा रहा था। इस बीच पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
