HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

transfer of naib tehsildar

शिमला, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में गुरूवार को अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव (बैच 1996) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) अपराध के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें विभाग में चल रहे मुकदमों और दोषसिद्धि से जुड़े मामलों की निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसके अलावा वे विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के प्रमुख के रूप में भी कार्य करेंगे।

ज्ञानेश्वर सिंह को सीआईडी प्रमुख की जिम्मेदारी

इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आने पर नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे आईपीएस ज्ञानेश्वर सिंह (बैच 1999) को सीआईडी का एडीजीपी बनाया गया है। वे संजीव रंजन ओझा (बैच 1989) की जगह लेंगे, जो अब तक इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।

पदोन्नति के बाद तैनाती का इंतज़ार कर रहे आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह (बैच 2000) की सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण का एडीजीपी लगाया गया है।

वहीं आईपीएस अधिकारी अंजुम आरा (बैच 2011) को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजीपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्हें दक्षिणी रेंज शिमला का डीआईजीपी बनाया गया है। वह इस पद पर पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) की जगह कार्यभार संभालेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top