Haryana

फरीदाबाद : गैस लीक होने से लगी आग, चार झुलसे

आग लगने से झुलसे भाई-बहन पायल और सचिन।

फरीदाबाद, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में घरेलू सिलेंडर से लीक हुई गैस से घर के किचन में आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली, जिससे पिता के साथ बेटा-बेटी और सिलेंडर ठीक करने आया कर्मचारी भी झुलस गया। चारों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गाया, जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गनीमत रही कि सिलेंडर नहीं फटा, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस जांच में पता चला है कि कर्मचारी ने एयर प्रेशर निकालने के बहाने पेचकस से सिलेंडर की नोजल दबाकर गैस निकाली थी। इसके बाद लाइटर जला दिया। इस दौरान मालिक ने रोकने की कोशिश भी की। इसी वजह से आग लग गई। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने उन्हें बचाया। इसके बाद पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। घर के मालिक ने गैस एजेंसी के कर्मचारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। फरीदाबाद के सारन थाना इलाके में रहने वाले जबका ने बताया कि कुछ दिन पहले राज गैस एजेंसी से वह नया गैस सिलेंडर लेकर आए थे। शुक्रवार की शाम को उन्होंने नया गैस सिलेंडर किचन में चूल्हे पर फिट कर दिया। रेगुलेटर ऑन करने के बावजूद उसमें से गैस बाहर नहीं आ रही थी। इसके बाद उन्होंने राज गैस एजेंसी में फोन किया। एजेंसी ने निर्मल नाम के कर्मचारी को भेज दिया। जबका के मुताबिक, उसने वहां आकर कहा कि गैस सिलेंडर के ऊपर एयर प्रेशर बन गया है। इसी वजह से रेगुलेटर ऑन करने पर भी सिलेंडर से चूल्हे में गैस नहीं आ रही। पहले सिलेंडर के ऊपरी हिस्से में जमा एयर प्रेशर निकालना होगा, इसके बाद सिलेंडर चलेगा। इसके बाद उसने पेचकस से सिलेंडर की नोजल दबा दी, जिससे सिलेंडर के अंदर से कुछ गैस बाहर निकल गई। फिर उसने चूल्हे का रेगुलेटर जोड़ दिया। घर के मालिक के मुताबिक, तब तक किचन में गैस की बदबू आने लगी। कर्मचारी द्वारा ठीक करने के लिए निकाली गैस किचन में भर गई। कर्मचारी ने कहा कि अब चूल्हे में सिलेंडर से गैस आ जाएगी। गैस की बदबू को देखते हुए उन्होंने उसे रोका कि अंदर गैस भरी हुई है। पहले उसे बाहर निकलने दे, फिर माचिस जलाए, लेकिन कर्मचारी ने माचिस जला दी। इससे वहां जमा गैस ने आग पकड़ ली। घर के मालिक के मुताबिक, गैस की वजह से आग एकदम भडक़ गई, जिससे वह खुद, उसकी बेटी पायल, बेटा सचिन और एजेंसी का कर्मचारी निर्मल भी झुलस गया। आग लगते ही उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top