Haryana

फरीदाबाद : गैस पाइपलाइन में लगी आग से चार झुलसे

आग बुझाते दमकल कर्मी

फरीदाबाद, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड पर शुक्रवार को अडाणी पीएनजी गैस पाइपलाइन में भीषण आग लग गई। हादसे में काम कर रहे चार युवक झुलस गए। सभी घायलों को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूर शैलेश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह पाइपलाइन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह के मुताबिक, सुरक्षा के लिए बिजली की सप्लाई तत्काल काट दी गई। पीएनजी पाइपलाइन की सप्लाई को भी रोक दिया गया। दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा। पाइपलाइन में मौजूद गैस के खत्म होने के बाद ही आग को पूरी तरह से बुझाया जा सका।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top