ऊना, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । विगत दिवस पंजाब राज्य में एचआरटीसी बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाले के जबरदस्ती पोस्टर लगाने और बसों से तोडफ़ोड़ की घटनाओं के बीच बुधवार को ऊना डिप्पू से पंजाब जाने वाले चार बस रूट रद्द कर दिए गए। वहीं इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बुधवार को पंजाब राज्य में एसपी होशियारपुर और पंजाब रोड़वेज के जीएम से मुलाकात करके सहयोग व सुरक्षा के लिए विस्तार से चर्चा की। जहां पंजाब के अधिकारियों ने हिमाचल के एचआरटीसी अधिकारी को पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की बात कही।
झंडा विवाद के कारण बुधवार को ऊना डिप्पू के चार रूट अपने गंतव्य पर नहीं चल पाए। यात्रियों व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए आरएम ऊना ने अमृतसर जाने वाले एक और होशियारपुर जाने वाले तीन रूटों को रद्द कर दिया था। आरएम ने ऊना-अमृतसर, ऊना-होशियारपुर, पंगलू(अंब)-होशियारपुर और दौलतपुर से होशियारपुर बस रूट बुधवार को बंद रखे थे। जिन्हें पंजाब सरकार से मिले सहयोग व सुरक्षा के बाद गुरूवार से दोबारा शुरू कर दिया गया। ऊना से पंजाब के लिए लगभग 26 रूट निर्धारित हैं, जिनमें से विवाद वाले स्थानों की तरफ जाने वाले रूट बुधवार को बंद रखे गए थे।
हिमाचल में पंजाबी श्रद्धालुओं की बाईक पर से धार्मिक झंडा उतारने को लेकर पंजाब में माहौल खूब गर्माया हुआ है। बुधवार को सिक्ख जत्थेबंदियों ने एकत्रित होकर होशियारपुर की तरफ से हिमाचल की तरफ कूच किया था। जिन्हें पंजाब पुलिस द्वारा बीच रास्ते में ही रोक लिया गया ताकि किसी भी प्रकार के दंगे या अप्रिय घटना घटित ना हो। जबकि इससे पहले होशियारपुर में जबरदस्ती एचआरटीसी की गाडिय़ों पर भिंडरावालों के समर्थकों ने उनके पोस्टर चस्पा दिए थे। वहीं गगरेट के आशादेवी बॉर्डर पर हिमाचल पुलिस की टीमें भी पुरी तरह से मुस्तैद रहीं। आशादेवी बैरियर पूरा दिन पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
एचआरटीसी के डीडीएम सुरेश धीमान ने कहा कि हिमाचल-पंजाब में गहराए विवाद को लेकर यात्रियों व कर्मचारियों को सुरक्षा को देखते हुए पंजाब जाने वाले चार रूट रद्द कर दिए गए थे, जिन्हें गुरूवार से दोबारा चलाया जाएगा। इस संबंध में होशियारपुर के एसपी और पंजाब रोड़वेज के जीएम से भी मुलाकात की है, जिन्होंने पूरा सहयोग देने के लिए कहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
