CRIME

मुठभेड़ में बिहार के चार लुटेरे गिरफ्तार, दो को गोली लगी

गिरफ्तार लुटेरे

फिरोजाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने बिहार के चार शातिर लुटेरों को मुठभेड में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार लुटेरों ने दिल्ली के युवक के साथ लूट की घटना कारित की थी। अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत 8 जनवरी को एक वैगनार कार व आवश्यक दस्तावेज तथा मोबाइल की लूट हुई थी। इस मामले में पीड़ित नरेन्द्र शर्मा निवासी त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी पूर्वी दिल्ली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई।

उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ बुधवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे। भदान रेलवे ओवरब्रिज पर चैकिंग के दौरान एक सफेद वैगनार कार सवार लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो लुटेरों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान सुमन यादव पुत्र संजय यादव ग्राम टेढा थाना जयनगर जिला मधुबनी, बिहार, अखिलेश साहनी पुत्र जवाहर साहनी निवासी खेरा टोल मडिया थाना वासुपट्टी जिला मधुबनी, बिहार, गोपाल यादव पुत्र प्रदीप यादव निवासी ग्राम टेढा थाना जयनगर जिला मधुबनी, बिहार व प्रवीन यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम मडिया थाना वासुपट्टी जिला मधुबनी, बिहार के रूप में हुई है। लुटेरों के कब्जे से एक लूटी हुई सफेद वैगनआर कार, एक लूटा हुआ मोबाइल, 3 तमंचे 315 बोर मय 3 जिंदा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर ,एक एटीएम कार्ड, एक पेन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक डीएल व 2350 रुपये नकद बरामद किये है। घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एएसपी ने बताया कि घायल लुटेरों सुमन व अखिलेश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार लुटेरों द्वारा 8 जनवरी को दिल्ली निवासी नरेन्द्र शर्मा के साथ कार, दस्तावेज व मोबाइल लूट की घटना कारित की थी। जिसका माल बरामद हुआ है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top