फरीदाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद पुलिस परिवार के चार सदस्य पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए हैं, जिनकी विदाई समारोह का कार्यक्रम शनिवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21सी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपना 35 वर्ष से भी अधिक समय पुलिस विभाग को दिया। इस दौरान उनका सर्विस रिकार्ड अच्छा रहा, पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी अपना पर्याप्त समय परिवार को नहीं दे पाता है और न ही वह अपने अरमानों को पूरा कर पाते हैं, उन्होंने कहा कि 58 वर्ष ज्यादा उम्र नहीं होती है, व्यक्ति अपनी ख्वाहिशों व अरमानों को पूरा कर सकता है। आप सभी अपना स्वस्थ जीवन जीएं व अपनी अधूरी ख्वाईशों व अरमानों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अपने अनुभव को युवा पीढ़ी के साथ साझां करें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक जयभगवान, जफर इकबाल सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार और कुक राममेहर की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर