CRIME

जांच करने गए चार पुलिस कर्मियों को घर में बनाया बंधक, की अभद्रता

थाना मझोला क्षेत्र में बंधक बने चार पुलिस सिपाहियों को मुक्त करने पहुंची पुलिस।
थाना मझोला क्षेत्र में चार पुलिस सिपाहियों को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित।
थाना मझोला क्षेत्र में चार पुलिस सिपाहियों को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित।

मुरादाबाद, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मझोला थाना क्षेत्र में जांच को पहुंचे थाना कटघर पुलिस के दो सिपाही समेत चार पुलिसकर्मियों को आरोपितों ने मंगलवार को बंधक बना लिया।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित सिपाही अंचुल तोमर की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित महिला और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सिपाही ने बताया कि वह थाना काटकर पुलिस के एक अन्य सिपाही के साथ थाना मझोला क्षेत्र के मोहल्ला रामतलैया में जांच करने गए थे। उनके साथ थाना मझोला क्षेत्र की रामतलैया पुलिस चौकी के दो सिपाही भी साथ में थे। वहां जाकर पता चला कि जिस आरोपित के खिलाफ प्रार्थना पत्र है, वो पास में ही किसी अन्य व्यक्ति के घर बैठा हुआ है। हम लोग बताए घर में पहुंच गए। जब वहां पहुंचे तो थाना मझोला क्षेत्र के सूर्य नगर लाईनपार ढक्का निवासी राजेश कुमार शर्मा, गौरव शर्मा, प्रीति व मुनेन्द्र ने पहले अभद्रता की। घर के एक कमरे में बैठाकर बाहर से ताला लगा दिया। उन्होंने थाना मझोला प्रभारी रामप्रसाद व रामतलैया चौकी प्रभारी विपिन कुमार को फोन पर जानकारी दी। कुछ ही देर बाद उपनिरीक्षक विपिन कुमार व सिपाही जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला खोलकर सभी को बंधक मुक्त कराया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि मामले में राजेश कुमार शर्मा, गौरव शर्मा प्रीति व मुनेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। राजेश शर्मा और प्रीति की गिरफ्तारी हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top