RAJASTHAN

चार खिलाडिय़ों का भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग टीम में चयन

jodhpur

जोधपुर, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीलंका में हो रहे सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड़ गेम्स में भाग ले रही भारतीय क्रॉस बॉ टीम में राजस्थान के चार खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इनमें से एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को टीम में सहायक प्रशिक्षक का कार्यभार भी दिया गया है। यह भारतीय टीम दिल्ली के इन्द्रिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कोलम्बों के लिए रवाना हुई।

भारतीय क्रॉस बॉ शूटिंग एसोसिएशन के चेयरमैन अनिल कौशिक ने बताया कि राजस्थान की सुहानी भाटी, साईमा सैय्यद, मोहम्म्द मुसब और मोहम्मद अहमद का चयन श्रीलंका के कोलम्बो जा रही भारतीय टीम में किया गया है। कौशिक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैय्यद को टीम में सहायक प्रशिक्षक को जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि टीम में शामिल मोहम्मद मुसब और साईमा सैय्यद अंतरराष्ट्रीय क्रॉस बॉ खिलाड़ी है। यह टीम इन्टरनेशनल गेम्स फैडऱेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड़ के तत्वावधान में श्रीलंका के कोलम्बों में हो रहे सेकंड आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स प्रतियोगिता में भाग लेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top