Uttar Pradesh

चूड़ी जुड़ाई करते समय डिब्बी फटने से लगी आग, चार लोग झुलसे

अस्पताल में भर्ती घायल

फिरोजाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। चूड़ी जुड़ाई के दौरान केमिकल की डिब्बी फटने से आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला कबीर नगर निवासी अमर सिंह के परिवार के साथ हुई, जो चूड़ी जुड़ाई का काम करते हैं। बुधवार को भी परिवार के सदस्य जुड़ाई कर रहे थे तभी अचानक चूड़ी जुड़ाई के दौरान डिब्बी फटने से आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसने वालों में उनकी बेटी प्रीति (22), बेटी ललिता (16), बेटा प्रकाश (18) और पोता हिमांशु (6) शामिल हैं। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।परिजनों का आरोप है कि पहले चूड़ी जुड़ाई के लिए केरोसिन दिया जाता था। अब केरोसिन की जगह कोई अन्य केमिकल दिया जा रहा है। इसी वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं। पहले भी कई लोग इस तरह झुलस चुके हैं। शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है।इस सम्बंध में थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडे का कहना है आग लगने से परिवार के लोग झुलसे है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top