Madhya Pradesh

छतरपुर: प्रयागराज से लौटते समय सड़क हादसे में ट्रेनी डॉक्टर की मौत, परिवार के चार लोग गंभीर घायल

सड़क हादसे में ट्रेनी डॉक्टर की मौत

छतरपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छतरपुर में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में ट्रेनी डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी लाेग प्रयागराज से वापस लाैट रहे थे, इस दाैरान हादसे का शिकार हाे गए। सभी घायलों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सागर-कानपुर-महोबा रोड पर महतो पेट्रोल पंप के पास हुआ। जिला अस्पताल में पदस्थ ट्रेनी डॉक्टर सान्या (25) अपने परिवार के साथ प्रयागराज गई थी। साेमवार सुबह लाैटते समय कार के ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी को काटकर घायलों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे में ट्रेनी डॉक्टर सान्या पुत्री संदीप टिकरया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 वर्षीय आलोक पुत्र राहुल, 35 वर्षीय नेहा पत्नी राहुल, 20 वर्षीय सास्वत पुत्र संदीप टिकरया और 37 वर्षीय राहुल पुत्र कल्याण शामिल हैं। सभी टिकरया मुहल्ला गल्ला मंडी के निवासी हैं। डॉक्टर तौफीक राजा ने सभी घायलों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top