HimachalPradesh

बोलेरो हादसे का शिकार, चार लोग घायल

नाहन, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के हरिपुरधार में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। यह घटना हरिपुरधार से करीब 3 किलोमीटर दूर सोलन रोड पर सासकिल नामक स्थान पर पेश आई।

हादसे में HP 16A 2442 नंबर की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार चार लोगों को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, सड़क पर पाला और फिसलन होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्रशासन ने लोगों को सर्दियों के मौसम में सड़कों पर बढ़ती फिसलन के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top