Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में धर्मांतरण की शिकायत पर पादरी सहित चार लाेग हिरासत में

धर्मांतरण के मुद्दे पर अमलेश्वर में हुआ जमकर हंगामा

रायपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मुद्दे पर बीती देर रात हिंदू संगठनों ने जमकर हल्ला मचाया । उन्होंने एक विशेष समुदाय के लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए उनके घर को घेर लिया। बाद में अमरेश्वर निवासी मीनाक्षी शर्मा (46 वर्ष) ने अमलेश्वर थाने में इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है ।

मीनाक्षी शर्मा ने आरोप लगाया कि डॉ. विनय साहू के घर पर तीन पुरुष ईसाई धर्म के प्रचार के लिए आए थे, जिन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया।शिकायत के आधार पर डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मकान में मौजूद पादरी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वहीं इस मामले में दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने आज साेमवार काे बताया कि रायपुर की सीमा से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के एक घर में धर्मांतरण की शिकायत मिली है। पुलिस को जैसे ही धर्मांतरण की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। मकान में मौजूद पादरी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे अब पूछताछ की जा रही है। यहां करीब 70 से ज्यादा लोग थे। तोड़फोड़ को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top