, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । वसई तालुका क्षेत्र में चार लोगों की पानी में डूबने से मौत होने की घटना घटी हुई है। वसई,नायगांव और विरार पुलिस ने बीएनएसएस 194 के तहत केस दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार,वसई पुलिस स्टेशन अंतर्गत अस्लम शौकत अंसारी (35),निवासी -भुईगांव वसई पश्चिम में रहता था।बताया जाता है कि,अंसारी दो दिन से कर्ज के कारण डिप्रेशन मे था । उसने शराब के नशे और कर्ज के कारण भुईगांव डोंगरी में तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।
दूसरी घटना में उद्धव महेश नाटेकर (21),विरार पूर्व में रहता था।उद्धव
कुंभारपाड़ा स्थित तालाब में,जब अपने चार दोस्तों और 3 अज्ञात के साथ कमर तक पानी में एक-दूसरे के ऊपर खड़े होकर दहीहांडी का अभ्यास कर रहा था। इसी बीच वह डूब गया,आनन फानन में उसे इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल,विरार (प.) लाया गया तो वहां के डॉक्टर ने उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना में अंशु संजय बिललान (11) और आर्यन गोपीनाथ यादव (12),निवासी- वाकीपाडा नायगांव पूर्व में रहते थे। आर्यन और अंशू बारिश के पानी से भरे एक खड्डे में नहाने गए,जहाँ उनकी डूबने से मौत हो गयी।केस दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / योगेन्द्र सिंह यादव