
नवादा, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में बिजली का तार टूटने से बुधवार को 4 लोगों की मौत हो गई। घटना राजीव नगर के पास हुई है। सभी लोग नालंदा जिले के राजगीर से बस द्वारा गया खिजरसराय रोड की तरफ जा रहे थे।
घटना उस समय हुई जब रास्ते में एक गिरे हुए पेड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का तार टूट गया। तार की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी यात्री एक बस में सवार थे। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
