Madhya Pradesh

कटनी : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर चार पटवारी निलंबित

कटनी : राजस्व प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर चार पटवारी निलंबित

कटनी, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्व प्रकरणों में हीला-हवाली और कोताही बरतना पांच पटवारियों को मंहगा पड़ गया। अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा मंगलवार को चार पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं एक पटवारी को कार्यालय में संलग्न करने की कार्यवाही की गई है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी द्वारा की गई समीक्षा के दौरान हल्कों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं अन्य विभागीय कार्य मे रूचि नहीं लेने व आदेश निर्देश की अवहेलना कर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कृत्य को पदीय दायित्वों के विपरीत मानते हुए म0प्र0 सिविल सेवा नियम 1966 के प्रावधानों के तहत चार पटवारियों पर निलंबन एवं एक पटवारी पर कार्यालय में संलग्न करनें का आदेश जारी किया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जिन चार पटवारियों का नक्शा तरर्मीम, ई-केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति नगण्य पाये जानें तथा समय-समय पर दिये निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करनें निलंबन की कार्यवाही की गई है। उनमें तहसील रीठी के हल्का ग्राम कठौतिया के पटवारी प्रीतम लाल दाहिया एवं हल्का ग्राम बरजी के पटवारी प्रमोद खरे, तहसील बड़वारा के हल्का ग्राम लखाखेरा के पटवारी देवेन्द्र भगत और हल्का ग्राम रोहनिया के पटवारी संजय जैन का नाम शामिल है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय स्थानीय तहसील कार्यालय रहेगा तथा इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

इसी तरह एक अन्य प्रकरण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी द्वारा नक्शा तरर्मीम, ई केवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में रुचि नहीं लेने तथा समय-समय पर दिये गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नहीं करनें पर तहसील रीठी के हल्का ग्राम रूडमूड के पटवारी विश्वनाथ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में संलग्न किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राकेश चतुर्वेदी

Most Popular

To Top