WORLD

श्रीलंका में सड़क हादसा, राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के चार अधिकारी घायल

यह फोटो 10 सितंबर, 2015 के हादसे का है। इस दुर्घटना में राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के पांच अधिकारियों की मौत हो गई थी।

कोलंबो, 01 फरवरी (Udaipur Kiran) । श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आज सुबह राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा 70वें किलोमीटर पोस्ट के पास थलावा-ए28 रोड पर हुआ। हादसे में राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के चार अधिकारी घायल हो गए।

डेली मिरर के अनुसार, यह वाहन सड़क से उतरकर बिजली के खंभे से टकरा गया। दुर्घटना के समय राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के चार पुलिस अधिकारी वाहन में थे। चारों को चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए पहले थलावा अस्पताल ले जाया गया। वहां से इनको अनुराधापुरा टीचिंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि आज से 10 साल पहले 10 सितंबर, 2015 को हुए सड़क हादसे में राष्ट्रपति सुरक्षा प्रभाग के पांच अधिकारियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। यह हादसा मिनुवांगोडा-कोलंबो रोड पर मिरिसवाटे के पास हुआ था।

————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top