HEADLINES

राजस्थान हाईकोर्ट में चार नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

jodhpur

मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ, हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या हुई 38

जोधपुर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त चार न्यायाधीशों ने शुक्रवार को शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने उन्हें शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण समारोह हाईकोर्ट के झालामंड स्थित मुख्यपीठ में मुख्य न्यायाधीश कोर्ट रूम में आयोजित किया गया।

सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने गत दिनों चार अधिवक्ताओं के नाम को मंजूरी दी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को नियुक्ति वारंट जारी किए थे। नवनियुक्त न्यायाधीश आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित व संदीप शाह को मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने शुक्रवार सुबह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जयपुर पीठ में बैठे न्यायाधीश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश की अदालत से समारोह में जुड़े। समारोह को यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीम किया गया।

अभी भी बारह पद खाली

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस के पचास पद है, जिसमें अब चार पद पर शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में 38 न्यायाधीश हो गए है। इसके बाद भी अब बारह पद खाली है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top