Chhattisgarh

बेमेतरा जिले में सहकारी बैंकों के चार नवीन शाखा प्रारंभ होंगी

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग

रायपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहकारिता मंत्री केदार कश्यप कल 29 नवंबर को बेमेतरा जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 4 नवीन शाखा का शुभारंभ करेंगे। ये शाखाएं नवागढ़ तहसील के ग्राम बदनारा, कन्हेरा, सत्धा और गोड़गिरी में प्रारंभ होंगी। सहकारिता मंत्री इन शाखाओं का शुभारंभ ग्राम बदनारा से करेंगे।

शुभारंभ समारोह दोपहर 3 बजे से होगा। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दुर्ग लोकसभा की सांसद विजय बघेल अति विशिष्ट अतिथि, विधायक दिपेश साहू एवं ईश्वर साहू विशिष्ट अतिथि तथा जिला पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू वरिष्ट समाज सेवी ओम प्रकाश जोशी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top