काठमांडू, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत में महाराष्ट्र के जलगांव में हुए पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों में चार नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। चारों की पहचान हो गई है।
रेल मंत्रालय नेनई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को इसकी आधिकारिक जानकारी दी है। भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर शर्मा ने बताया कि मृतक नेपाली नागरिकों की पहचान 23 वर्षीय लच्छी राम पासी, 11 वर्षीय नंदराम विश्वकर्मा, हिमु विश्वकर्मा और 43 वर्षीय कमला भंडारी के रूप में हुई है। चारों के शव नेपाल भेजने का बंदोबस्त किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास