Chhattisgarh

नक्सली कमांडर सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

चार नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण क‍िया।

कांकेर/रायपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति और नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर गुरुवार सुबह नक्सली कमांडर सहित दो महिला और दो पुरुष नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित सभी नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के कुएमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे।चारों नक्सलियों पर 12 लाख का इनाम घोषित था।

कांकेर की पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने आज बताया कि आत्मसमर्पित सुरजन्ना उर्फ सिताय कोर्राम कुएमारी एलओएस कमाण्डर थी। जिसपर पांच लाख का इनाम घोषित था। इस पर 2007 से 2024 तक कुल 24 मामले दर्ज हैं। 2010 में नारायणपुर में एक घटना में 27 जवान शहीद हो गए थे, उसमें यह महिला नक्सली शामिल थी। कुएमारी एरिया कमेटी सदस्य नरेश उर्फ लक्कू पुनेम पर भी पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह 2013 से 23 तक पांच नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। कुएमारी एलओएस सदस्य सागर उर्फ गंगा और अंजू उर्फ सरिता शोरी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों 2017 से 23 तक 12 नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार का प्रोत्साहन राशि दी गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top