CRIME

छात्र का अपहरण डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

छात्र का अपहरण डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बारहवीं क्लास के छात्र के अपहरण मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपितों ने मोबाइल पर ऑनलाइन रुपए कमाते देखकर योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 सितम्बर को बारहवीं क्लास के छात्र के अपहरण मामले में आरोपित दिलशाद उर्फ डी.के (22) व फैजान (22) निवासी भूरिया की प्लाऊ आदर्श नगर, फाइन अहमद (23) निवासी जनता कॉलोनी आदर्श नगर और सोहेल कुरैशी उर्फ सोनू (29) निवासी मोहम्मद नगर खोह नागोरियान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपहरण कर फिरौती मांगना स्वीकार किया। पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपित राजा पार्क स्थित दुकान पर चाय-सिगरेट पीने आते-जाते थे। तभी उन्होंने दुकान पर आने वाले दो लड़कों को मोबाइल पर ऑनलाइन कमाई करते देखा। ऑनलाइन मोटी संख्या में रुपए कमाने का आईडिया लगाकर रुपए वसूलने के लिए अपहरण करने की योजना बनाई। योजना के तहत अपहरण करने के साथ नाबालिग हाथ आ गया और उसका साथी वहां से भाग निकला।

थानाधिकारी सुभाष चन्द ने बताया कि खोह नागोरियान निवासी एक विवाहिता ने महिला ने बताया कि उसका 17 वर्षीय का भाई 12वीं क्लास में पढ़ता है। 11 सितम्बर को सुबह करीब स्कूल गया था। दोपहर को घर नहीं लौटने पर उसे कॉल किया। तब उसने दोस्तों के साथ राजापार्क में होना बताया। शाम को बदमाशों ने परिजनों को फोन कर भाई को छोड़ने के बदले डेढ लाख रुपए की फिरौती मांगी। नाबालिग के अपहरण का पता चलने पर पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए भेजा गया। मोबाइल लोकेशन के आधार नाबालिग को आमेर स्थित नाई की थड़ी से सुरक्षित छुड़वाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही किडनैपर्स मौके से भाग चुके थे। इसके बाद एक पुलिस टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित चारों बदमाशों को पकडा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top