मुरादाबाद, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम शुक्रवार को संभल जनपद में 19 कूप और 5 तीर्थ स्थलों का सर्वे किया। बताया जा रहा है कि टीम ने खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और वहां परिसर में बने कुंए की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने भी लिए हैं। बीते सप्ताह खग्गू सराय में 46 सालों से बंद प़ड़े के प्राचीन शिव मंदिर के कपाट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने खोले थे।
बीते दिनों संभल जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र लिखकर जनपद में स्थित प्राचीन तीर्थ स्थलों और कूपों का निरीक्षण करने की मांग की थी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की चार सदस्यीय टीम को मुरादाबाद से संभल पहुंची। टीम ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर स्थित 19 कूपों का भी सर्वे किया। यह सर्वे कार्य सायं 4 बजे तक चला। जिलाधिकारी ने बताया कि यह टीम अपनी रिपोर्ट अपने विभाग को सौंपेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल