– आदिवासी क्षेत्र कपराड़ा तहसील में दमणगंगा नदी पर भूरवड़ गांव में 26 करोड़ की लागत वाला बड़ा पुल मंजूर, 16 आदिवासी गांवों की 23 हजार से अधिक आबादी को आवागमन में होगी आसानी
– उत्तर गुजरात की 24 किमी लंबी विसनगर-विजापुर सड़क को फोरलेन करने के लिए 136 करोड़ रुपये
– मेहसाणा जिले से हिम्मतनगर-ईडर-लुणावाड़ा और मोडासा जाने वाले वाहनों के लिए यातायात और अधिक सुविधाजनक बनेगा
– मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला आणंद-करसमद-सोजित्रा रोड 132 करोड़ रुपये के खर्च से फोरलेन बनेगा
अहमदाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य के आदिवासी क्षेत्र कपराड़ा तहसील में बड़े पुल के निर्माण सहित उत्तर गुजरात की विसनगर-विजापुर सड़क को फोरलेन करने के साथ ही मध्य गुजरात को सौराष्ट्र के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे को और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एक ही दिन में कुल मिलाकर 294 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस उद्देश्य से दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले के आदिवासी क्षेत्र कपराड़ा के 16 गांवों की 23 हजार से अधिक आबादी को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए दमणगंगा नदी पर बड़े पुल के निर्माण कार्य के लिए 26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस राशि से कपराड़ा के भूरवाड़ से दमणगंगा नदी के सामने तट पर स्थित टुकवाड़ा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके चलते स्कूल जाने वाले आदिवासी ग्रामीण बच्चों तथा खानवेल और सेलवास जीआईडीसी में नौकरी-रोजगार के लिए जाने वाले लोगों को आवाजाही में और अधिक सुगमता होगी। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा राज्य की दो और सड़कों को भी फोरलेन में परिवर्तित करने का निर्णय किया है।
इसके साथ ही मेहसाणा जिले के विसनगर से विजापुर की 24 किलोमीटर लंबी सड़क को मौजूदा 7 मीटर चौड़ाई से बढ़ाकर फोरलेन करने के लिए 136.16 करोड़ रुपए आवंटित करने की मंजूरी दी है। विसनगर से विजापुर जाने वाली इस सड़क से हिम्मतनगर, मोडासा, ईडर और महिसागर के लुणावाड़ा की ओर जाने वाले भारी वाहन भी गुजरते हैं, जिसके यातायात बोझ को कम करने तथा अन्य वाहनों के लिए अधिक सुविधायुक्त सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के आशय से मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने यह निर्णय किया है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने मध्य गुजरात को सौराष्ट्र के साथ जोड़ने वाले आणंद-करमसद-सोजित्रा-तारापुर रोड को भी 10 मीटर चौड़ाई से बढ़ाकर फोरलेन करने के लिए 132 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इस राशि का उपयोग सड़क को फोरलेन करने के साथ-साथ स्ट्रक्चर वर्क, प्रोटेक्शन वॉल और रोड फर्नीचर सहित अन्य कार्यों के लिए भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस निर्णय के परिणामस्वरूप मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच तथा आणंद जीआईडीसी का परिवहन सुगम हो जाएगा। इसके अलावा, तारापुर, पेटलाद और सोजित्रा तहसील के नागरिकों तथा वल्लभ विद्यानगर में पढ़ाई के लिए आवागमन करने वाले विद्यार्थियों को भी व्यापक लाभ मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय