CRIME

10 लाख रुपयों की टोकन मनी लेने के बाद जमीन नहीं देने पर चार भू-माफियाओं पर मुकदमा

ननदोई द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत करने पर पति और सुसरालियों ने पीटा, चार पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने सोमवार को चार भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

जिले थाना कांठ के क्षेत्र गांव चेदरी निवासी पीड़ित महिला ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन को शिकायत करते हुए बताया कि गत वर्ष 10 मार्च को थाना सिविल लाइन के काजीपुरा में आरोपित नसीम अहमद डिडौली निवासी आकिल सत्तार और इनके चौथे साथी महिला के ही गांव रहने वाले फरियाद ने उससे प्लाटिंग के नाम पर 10 लाख रुपयों की टोकन मनी ली थी। जब आरोपियों ने किसी तरह की जमीन उसे नहीं दी तब उसने दी रकम वापस मांगी जिसपर आरोपितों ने उसके साथ पैसे मांगने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें भी की गई।

थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने सोमवार को बताया कि आज पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले में चारों भूमाफिया आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top