Uttar Pradesh

तिरंगी आभा में सजी मां विंध्यवासिनी, चार लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मां विंध्यवासिनी।

– भक्ति और राष्ट्र प्रेम का अनोखा संगम

मीरजापुर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मीरजापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भक्ति और राष्ट्रप्रेम का अद्भुत नजारा देखने को मिला। मां विंध्यवासिनी को तिरंगे की मालाओं और अशोक चक्र से सुसज्जित किया गया। विशेष श्रृंगार में मां की तिरंगी आभा भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण रही।

गणतंत्र दिवस और महाकुंभ के चलते इस बार धाम में करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। भक्तों ने मां विंध्यवासिनी से सुख-समृद्धि की कामना की। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए।

मां विंध्यवासिनी का श्रृंगार देशभक्ति की भावना से प्रेरित था। दीपदान आरती के दौरान मां की तिरंगी आभा ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर ऐसा भव्य श्रृंगार किया जाता है।

प्रशासन की पुख्ता व्यवस्थाएं

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह नो-एंट्री पॉइंट बनाए। बुजुर्गों और विकलांग भक्तों के लिए बैटरी चालित वाहनों की व्यवस्था की गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, पीएसी और आईटीबीपी के जवान तैनात रहे।

व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालु प्रभावित

विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंडित पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के धाम में भक्ति और राष्ट्रप्रेम के इस अद्भुत संगम ने श्रद्धालुओं को गहराई तक प्रभावित किया है। व्यवस्थाओं के चलते सभी भक्त आराम से दर्शन कर सके।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top