Haryana

यमुनानगर: खनन वाहनों की जांच में एक वाहन सीज, सात पर चार लाख 32 हजार जुर्माना

खनन वाहनों की जांच करती टीम

यमुनानगर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला यमुनानगर में खनन विभाग द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्रवाई जारी है। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1692 वाहनों की चैकिंग के दौरान एक वाहन सीज कर तथा सात वाहनों के चालान कर चार लाख 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस संबंध में मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन करने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमों का गठन करते हुए मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि उप मंडल छरौली की टीमों द्वारा 946 वाहनों की चैकिंग की गई। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 169 वाहनों की चैकिंग के दौरान एक वाहन सीज कर चार लाख 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि उपमंडल रादौर की टीमों द्वारा 466 वाहनों की चैकिंग के दौरान सात वाहनों का चालान कर छह हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार उप मंडल व्यासपुर की टीम द्वारा 111 वाहनों की चैकिंग की गई। जिला के सभी उप मंडल अधिकारी, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top