कटनी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गुरुवार शाम को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां एनकेजे थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और बस के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे सुर्खी मोड़ पर हुआ। कार सवार लोग कटनी से उमरिया के ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुर्खी मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बस और कार के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बस में सवार कुछ लोगों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जुहली गांव के रहने वाले गौरव (28) पुत्र घनश्याम दुबे, प्रियांशु (17) पुत्र देव कुमार दुबे, रोहित पुत्र रामसजीवन दुबे और गायत्री नगर निवासी अतुल (30) पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा के रूप में हुई है। चारों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौक से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर / नेहा पांडे