चंडीगढ़, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार की दोपहर एक निजी बस के ब्रेक फेल होने के हुए हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलाें काे अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
बताया गया कि एक प्राइवेट बस 40 से ज्यादा यात्रियाें काे लेकर कड़ी से बटाला की ओर आ रही थी। इस बीच गुरदासपुर के गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और अनियंत्रित होकर बस स्टॉपेज में घुस गई। इससे स्टॉपेज का लेंटर टूटकर बस के ऊपर गिर गया। बस के नीचे बाइक और स्कूटी भी फंसी हुई थी। घटना के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने बस में दबे लोगों को बाहर निकालकर पास के
एंबुलेंस से बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है। इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना में जख्मी छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि बटाला-कादियां रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें कुछ लोगों की मौत की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। पीडि़त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पंजाब सरकार पीडि़त परिवारों के साथ है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा