मैहर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों पन्ना जिले देवेन्द्रनगर के रहने वाले थे और कटनी में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गृह नगर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर यह हादसा हो गया। तीन मृतक आपस में चचेरे भाई और एक उनका भतीजा था। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हादसा मंगलवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर घुसडू नदी से पास हुआ। यहां कटनी से पन्ना की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 35, सीए 5631 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी खाते हुए सड़क से उतरकर 15 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार का कांच तोड़ शवों को बाहर निकाला। यहां से चारों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा दिया गया है।
मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हादसे में मरने वाले चारों लोगों की पहचान सुखविधान सिंह (45), दामोदर सिंह (44), शिवराज सिंह (34) और अरविंद सिंह (47) के रूप में हुई है। चारों पन्ना जिले के देवेंद्रनगर तहसील अंतर्गत सिमरी गांव के रहने वाले थे। मृतकों में सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, अरविंद सिंह आपस में चचेरे भाई थे। वहीं, शिवराज सिंह उनका भतीजा था। पुलिस ने परिजन को भी सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर देवेंद्रनगर लौट रहे थे।
(Udaipur Kiran) तोमर