HEADLINES

पश्चिम बंगाल के जाधवपुर विवि में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु की गाड़ी पर छात्रों का हमला, मंत्री और दो प्रोफेसर समेत चार जख्मी

ब्रात्य बसु

कोलकाता, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु को जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्रों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। शिक्षक संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद परिसर से निकल रहे शिक्षा मंत्री के खिलाफ छात्रों ने उग्र नारेबाजी की। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी गाड़ी की हवा भी निकाल दी। मंत्री ने बातचीत की कोशिश की तो छात्रों का समूह और उत्तेजित हो गया। इस दौरान मंत्री की गाड़ी और उनके साथ मौजूद दो पायलट गाड़ी में तोड़फोड़ की गई।

मंत्री ने बताया कि गाड़ी के टूटे कांच के टुकड़े लगने से वह घायल हो गए और उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद ब्रात्य बसु ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना है कि वे चार छात्र प्रतिनिधियों से बातचीत के लिए तैयार थे लेकिन पूरी भीड़ अगर हंगामा करेगी तो यह स्वीकार्य नहीं। इस मामले में कुलपति को कार्रवाई करनी चाहिए।

ब्रात्य बसु तृणमूल समर्थित शिक्षकों के संगठन वेबकूपा की बैठक में शामिल होने के बाद विश्वविद्यालय परिसर से निकल रहे थे। इसी दौरान वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी कार को घेर लिया और गाड़ी की हवा निकाल दी। जब शिक्षामंत्री छात्रों से बात करने आए तो उनके खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई। फिर कुछ छात्रों ने उनकी गाड़ी और उनके काफिले में शामिल वाहनों पर हमला कर दिया।

हंगामे के दौरान यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर घायल हो गए, जिनमें शिक्षक संगठन के सदस्य ओमप्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें लाठी लेकर दौड़ाया। विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। संघर्ष के दौरान एक छात्र का सिर फट गया, जबकि दो प्रोफेसरों को गंभीर चोटें आईं। इन घटनाओं के बाद विश्वविद्यालय परिसर में जबरदस्त तनाव फैल गया।

जादवपुर यूनिवर्सिटी में लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव की मांग उठ रही है। शनिवार को जब ब्रात्य बसु वेबकूपा की बैठक में पहुंचे, तब एसएफआई, आईसा और डीएसएफ जैसे वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वे विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो पर धरने पर बैठ गए, जबकि तृणमूल कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन टीएमसीपी ने उनके खिलाफ मानव श्रृंखला बना ली। परिस्थिति बिगड़ते देख मंत्री को विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन से अंदर ले जाना पड़ा और ओपन एयर थिएटर के पिछले हिस्से से मंच तक पहुंचाया गया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top