Haryana

हिसार में कारों की भिड़ंत, हरियाणवी कलाकार के मां-बाप सहित चार घायल

घायल दंपति को हिसार ले जाते परिजन।

एक की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था दंपति हिसार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के गांव डाटा से मोठ रोड पर स्थित नहर के समीप दो कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें एक गाड़ी चालक की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार पति-पत्नी सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल दंपति हरियाणवी कलाकार बिंटू पाबड़ा के है मां-बाप हैं और दूसरी गाड़ी में सवार दंपती पाबड़ा से मोठ गांव में शादी में शामिल होने जा रहे था। कलाकार के मां बाप के घायल होने की सूचना मिलने पर नागरिक अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क हादसे में सड़क हादसे में घायलों को उपचार के लिए आसपास के लोगों ने नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने गाड़ी चालक पाबड़ा निवासी मनोज कुमार को मृत घोषित दिया तथा पाबड़ा निवासी 45 वर्षीय राजेंद व उसकी पत्नी 42 वर्षीय सुनीता की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन घायल राजेन्द्र के साले मोठ निवासी सुभाष ने बताया कि उसकी लड़की की 9 जनवरी को शादी है और शादी की तैयारियों को लेकर उसने अपनी बहन सुनीता को बुलाया था। मंगलवार को उसका बहनोई राजेन्द्र व उसकी बहन सुनीता स्विफ्ट कार में सवार होकर मोठ गांव आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार डाटा मोठ रोड पर नहर के समीप पहुंची तो सामने से आ रही कार का चालक अपनी गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और उसने सामने से आ रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक मनोज व उसके बहन बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। उसके बाद वह मौके पर पहुंचे तब तक आसपास के लोगों ने तीनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी भेज दिया था। जहां चिकित्सकों ने कार चालक मनोज को मृत घोषित कर दिया तथा उसके बहनोई राजेन्द्र व उसकी बहन सुनीता को हिसार रेफर कर दिया। दूसरी गाड़ी में सवार दोनों घायलों को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पाबड़ा निवासी मृतक मनोज किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था। वह मंगलवार को भी अपनी गाड़ी की बुकिंग लेकर पाबड़ा से मोठ गांव जा रहा था कि डाटा मोठ रोड़ पर सामने से आ रही कार के भिड़ंत हो गई। मृतक के दो बच्चे है जिनमें बड़ी बेटी और छोटा बेटा है। मृतक तीन भाईयों में से सबसे बड़ा है। मृतक का एक छोटा भाई किरमारा में एमपीएचडब्ल्यू के पद पर तैनात है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top