Bihar

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

अस्पताल में इलाज कराता घायल

भागलपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे, खंती और कुदाल से हमला कर दिया।

इस दौरान एक पक्ष के दो सगे भाई जितेन्द्र और अजीत पिता सुभाष चन्द्र कुशवाहा घायल हो गए। जबकि दुसरे पक्ष से चाचा दीपक और भतीजा सुमन घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन ने सभी घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाबत दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल दिए गए आवेदन पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top