HEADLINES

सोनभद्र: महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, चार घायल

सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन

सोनभद्र, 09 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र स्थित अंबिकापुर वाराणसी मार्ग पर रविवार सुबह बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर में चार लोगों की मौत गई और 4 अन्य घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ये सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं जो महाकुंभ में स्नान के बाद वापस लाैट रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करके 11 श्रद्धालु एक बोलेरो वाहन में बैठकर अपने घर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ के पास छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर से बोलेरो टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलोरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे कार सवार चार लोगों की मौत मौके पर हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीन लोग सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।

जिन लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हुई है उनकी पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मी बाई (30), अनिल प्रधान (37) ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मिणी यादव (56) के रूप हुई। घायलों में योगी राम, दिलीप देवी, सुरेंद्री देवी और हर्षित का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शेष तीन लोग सुरक्षित है उन्हें मामूली चोट आयी है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी

Most Popular

To Top