
पानीपत, 1 मई (Udaipur Kiran) । पानीपत के सनौली कस्बे में बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के दो बेटे और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे में महिला के पोते को भी चोट लगी, लेकिन उसकी हालात सामान्य है। पूरा परिवार बच्चे को दवाई दिलवाकर घर वापस लौट रहा था। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई।
गुरुवार को सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि वह गांव जलालपुर-प्रथम का रहने वाला है। बुधवार शाम वह और उसके दो भाई संदीप और प्रदीप अलग-अलग बाइक पर सवार होकर परिवार के साथ घर लौट रहे थे। बेंक्वटहाल से थोड़ा आगे पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने संदीप और कुलदीप की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संदीप, भाभी आरती, मां संतरा और दूसरी बाइक सवार प्रदीप व भतीजा प्रियांशु बाइक समेत नीचे जमीन पर गिर गए। जिनको काफी चोट लगी। मौके पर जुटे राहगीरों की मदद से हादसे में घायल सभी को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गया।
जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसकी मां को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रदीप, संदीप, आरती को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। वहीं, भतीजे प्रियांशु को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
