Uttrakhand

मसूरी में पहाड़ी से टकराई कार, चार घायल

क्षतिग्रस्त कार और माैके पर जमा एकत्रत हुए लाेग।

देहरादून, 29 मार्च (Udaipur Kiran) ।

मसूरी से देहरादून वापस आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार के ब्रेक फेल हो गए थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक प्रेम दत्त (35) पुत्र चतर सिंह उम्र (35 वर्ष), प्रवीण कुमार (44 वर्ष ) पुत्र राजेंद्र कुमार प्रदीप (28 वर्ष) पुत्र श्यामलाल और विशाल (38 वर्ष) पुत्र स्व. रविंद्र कुमार शर्मा सभी निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली गंभीर घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को 108 की मदद से देहरादून हॉयर सेंटर ले जाया गया।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top