Bihar

चार पहिया के टक्कर में दो की मौत, चार घायल 

बेतिया, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मेंन रोड लौरिया मंगूराहा चौक के नज़दीक ऑटाे और कार की साेमवार काे हुई टक्कर में दाे यात्री की माैत हाे गयी। ऑटाे सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत बेतिया गवर्मेंट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इधर 4 अन्य व्यक्तियों का इलाज भी बेतिया गवर्मेंट अस्पताल में चल रहा है। मृतक और घायल सभी व्यक्ति ऑटाे में सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटाे और वैगनआर कार में टक्कर इतनी जाेरदार थी कि ऑटाे टक्कर के बाद करीब 15 से 20 फीट उछलकर गड्ढे में जा गिरा, वहीं कार का अगला हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। कार सवार चालक या उसमें सवार व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लौरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को टेंपू में से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गई। इधर एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

मृत महिला नगर पंचायत के मरहिया के सत्य मियां की पत्नी रंभा खातून (52) है। इधर पांचों घायलों की स्थिति काफी गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां बेतिया में इलाज के दौरान योगापट्टी थानाक्षेत्र के डूमरी बाजार के मनीर खान के पुत्र मुन्ना खान की मौत हो गई है।

अन्य घायलों में योगापट्टी थानाक्षेत्र के डूमरी निवासी फेंकू खान के पुत्र मजलूम खान , अमैथीया के रामजी शर्मा की पत्नी संध्या देवी और इसी गांव के शंभू शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी है। मिली जानकारी के अनुसार सभी छहों व्यक्ति शनिचरी में एक टेंपू पर सवार होकर लौरिया की ओर आ रहे थे। करीब शनिचरी से डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ने पर लौरिया की ओर से जा रही एक बैगनआर कार और टेंपू मंगूराहा चौक में आपस में टकरा गई और टक्कर इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों को लगा कि कोई बम गिरा है या किसी गाड़ी का चक्का उड़ा है। बाद में लोगों ने देखा कि सड़क पर एक साइड में कार पड़ी है और गड्ढे में टेंपू पलटा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top