West Bengal

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में  चार घायल

जमीन विवाद को लेकर गरमाया चोपड़ा,  चार घायल

उत्तर दिनाजपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये। घटना शनिवार को चोपड़ा थाना क्षेत्र के दासपाड़ा ग्राम पंचायत के नयाहाट इलाके की है। घायलों को सबसे पहले दलुआ ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से एक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव के दो परिवारों के बीच पारिवारिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। स्थाई समाधान के लिए कई बार मध्यस्थता बैठक भी की गई। लेकिन इसका हल नहीं हो पाया।

आरोप है कि शनिवार सुबह जब एक पक्ष विवादित जमीन पर घर बनाने गया तो दूसरे पक्ष ने विरोध जताया। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होने पर स्थानीय लोगों ने चोपड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया। जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस को मौके पर तैनात रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top