Haryana

हिसार : सिसाय में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा, चार घायल

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन एक गुट के घायल सदस्य
नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन एक गुट के घायल सदस्य

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए हमला करने के आरोप हिसार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव सिसाय गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सिसाय निवासी सुरेश ने बताया कि शनिवार सुबह उसका छोटा भाई रमेश अखाड़े में अपने बच्चों को छोड़ने के लिए गया था। बच्चों को छोड़ने के बाद जब वह वापिस घर जा रहा था तो रास्ते में बैठे 2-3 युवकों ने अचानक रमेश पर गंडासी व लाठी डंडों से हमला कर दिया। रमेश पर हमला किए जाने पर आसपास के लोगों ने रमेश के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और रमेश को छुड़वाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने गंडासी से उसके उपर भी हमला कर घायल दिया। आसपास के लोगों को एकत्रित होने पर तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए जिसके बाद लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि रमेश के सिर और गर्दन पर गंडासी लगी और सुरेश के सिर में गंडासी लगी है। दोनों का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। सुरेश ने बताया कि कुछ समय पहले उन युवकों ने हमारे घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी। इसको लेकर उनके साथ कहासुनी हो गई थी लेकिन बाद पंचायत में मामला सुलझ गया था लेकिन उसी रंजिश के चलते शनिवार को उन लोगों ने फिर से रमेश पर हमला कर दिया।रमेश ने किया था डंडे से हमला: राजपति उधर, नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन दूसरे पक्ष के लोगों ने रमेश पर पहले लड़ाई झगड़ा कर हमला करने के आरोप लगाए हैं। नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सिसाय निवासी राजपति ने बताया कि सुबह वह अपने घर के बाहर बैठे थे और उनके पास गांव के कुछ लोग भी बैठे हुए थे। उसी समय रमेश वहां पर आया और उसने आते ही हम पर डंडे से हमला कर दिया। राजपति ने बताया कि उनकी कुछ दिन पहले रमेश और उसके भाई सुरेश के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामला सुलझ गया था और आज सुबह नशे में धुत होकर रमेश ओर सुरेश ने उन पर हमला कर दिया। इससे राजपति के सिर में, सुनील के सिर और हाथ पर और धूपसिंह को भी पैर में चोटें आईं है। उनको हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top