Bihar

गणतंत्र दिवस पर डीपीआरओ समेत चार को मिलेगा ज्ञान सागर सम्मान

डीपीआरओ का फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण,25 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के अगरवा में गत 28 साल से संचालित शैक्षिक व सांस्कृतिक संस्था ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल गणतंत्र दिवस पर जिले की चार विभूतियों को समाज में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित करेगी।

संस्था के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी हुए बताया कि सूचना सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, समाज में कानूनी जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए एलएडीसी ( ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्वी चम्पारण ) के चीफ उमेन्द्र कुमार वर्मा उर्फ पप्पू भईया, रंगमंच के क्षेत्र में चम्पारण का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोकित करने वाले प्रसाद रत्नेश्वर को सांस्कृतिक सेवा के क्षेत्र में तथा शिक्षाविद श्रीमती रेणु कुमारी को शिक्षा-संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘ ज्ञान सागर सम्मान ‘ से अलंकृत किया जायेगा। इस अवसर पर पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में 11 बजे से किया गया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top