धुबड़ी (असम), 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के बिलासीपारा में सोमवार की रात लगी भीषण आग में चार घर जलकर राख हो गए। आग काठालदी द्वितीय खंड गांव में लगी। आशंका जताई जा रही है कि बिजली की शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।
आग में गांव के अशरफ अली, नौशाद अली, बाला शेख और अब्दुल हक के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग लगने से घर में रखे धान और चावल समेत सभी जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग के कारण 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
बिलासीपारा फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जिससे गांव के बाकी घर बच गए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश