मंगलदै (असम), 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के दरंग जिले के मंगलदै में पुलिस ने चार हैकरों को गिरफ्तार किया है। ये हैकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचकर बैंक अकाउंट हैक कर लोगों का पैसा लूट रहे थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए हैकरों की पहचान गुवाहाटी के साकिब चौधरी, शिवसागर के विक्रम नेओग, सिपाझार के प्रांजित सहरिया और मंगलदै के रुदु अली के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से बैंक के गोपनीय दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच के दौरान पता चला है कि इन हैकरों ने असम और अन्य राज्यों के कई लोगों के धन को गबन किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच रखे हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश