Jammu & Kashmir

चार सरकारी कर्मचारी मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्तता के आरोप में बर्खास्त

श्रीनगर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्तता के आरोप में चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इन कर्मचारियों में अब्दुल रशीद भट (गैंग कुली) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण प्रभाग सुंबल, दिलबाग सिंह (लाइनमैन) जल शक्ति विभाग उप जिला हीरानगर, गुलजार अहमद (सहायक मोटरमैन) हाइड्रोलिक डिवीजन रामबन और नूर मोहम्मद शेख (गैंग कुली) फिरोजपोरा बेसिन सिंचाई डिवीजन, तंगमर्ग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) मामलों के संबंध में उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top