CRIME

बकरी के बच्चों का सिर काट कर धड़ चुरा ले गए चाेर 

चोर

जालौन, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन में चोरों की करामात सामने आई है। यहां पर कार से आए चोर ने पशु बाड़े को तोड़कर बकरी चुरा ले गए। बकरियों के बच्चों के शोर मचाने के डर से उनकी गर्दन काट कर धड़ अपने साथ ले गए। पशु पालक ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के ग्राम करनपुरा निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पास 22 बकरियां व उनके 11 बच्चे थे। देर रात में घर के पास बने पशु बाड़े में बकरियों व उनके बच्चों को बंद कर घर आ गया था। बीेती रात करीब एक बजे अज्ञात व्यक्ति दो कारों से आए और पशुबाड़े का दरवाजा तोड़कर बकरियों और उनके बच्चों को कार में डाल लिया। शोर मचा रहे 7 बकरी के बच्चों की गर्दन काटकर वहीं फेंक गए और धड़ ले गए। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top