Madhya Pradesh

कटनी: बरगी नहर में नहाने गई चार बच्चियां पानी में डूबी, एक को बचाया, दो के शव मिले और तीसरी की तलाश जारी

बरगी नहर में नहाने गई चार बच्चियां पानी में डूबी

कटनी, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । कटनी जिले के बरगी नहर में रविवार सुबह नहाने गई चार बच्चियां पानी में डूब गईं। इनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि दो के शव मिल गए हैं। चौथी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है। पूरा मामला उमरियापान थाना क्षेत्र के परसवारा गांव का है। मौके पर उमरियापान थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और ग्रामीणों की मदद से नहर में लापता बालिका की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार परसवारा गांव निवासी सिद्धि पटेल पुत्री कौशल पटेल(12 साल), सिद्धि की छोटी बहन मानवीय पटेल (8 साल), अंशिका पटेल पुत्री अज्जू पटेल (14 साल) और एक अन्य बच्ची गांव के पास से गुजरी नर्मदा नहर के घाट पर रविवार की सुबह नहाने गई थीं। चारों नहाते समय गहरे पानी में चली गई और डूबने लगीं। घाट पर ही गांव की दो महिलाएं नहा रहीं थी। बच्चियाें काे डूबता हुआ देखकर दोनों महिलाएं चिल्लाने लगी। मदद की आवाज सुनकर पास में मौजूद एक ग्रामीण ने एक बच्ची को बचा लिया, जबकि तीन डूब गई। जैसे ही लाेगाें काे बच्चियाें के डूबने की जानकारी लगी माैके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थाना प्रभारी दिनेश तिवारी बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बालिकाओं की खोज शुरू की। इस दाैरान सिद्धि और अंशिका के शव मिले हैं और मानवीय की तलाश जारी है। हालांकि मानवीय बालिकाओं के साथ थी या नहीं इसको लेकर भी संशय है। गांव में भी उसकी तलाश की गई है, लेकिन वह नहीं मिली। जिसके चलते उसके भी डूबने की आशंका को लेकर तलाश जारी है। दोनों बच्चियों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजे गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top