HEADLINES

मप्र के दमोह में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

मप्र के दमोह में तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत

दमोह, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमर में रविवार को तालाब में डबने से चार बच्चियों की मौत हो गई हैं। बताया गया है कि सभी बच्चियां पास में ही आयोजित भंडारे में शामिल होने गई थीं। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह लोधी ने बताया कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण ग्राम डूमर से करीब एक किलोमीटर दूर खेर माता मंदिर में रविवार को गक्क्कड़ भरता भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें गांव की कन्याएं दोपहर में शामिल होने गई थी। उन्हीं कन्याओं में शामिल 9 वर्षीय माया, 12 साल की राजेश्वरी और प्रिंसी डूमर भंडारे में भोजन करने के बाद घर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान गांव से लगी एक तलैया में माया नहाने लगी और डूबने लगी। राजेश्वरी और प्रिंसी उसको बचाने के लिए तालाब में उतर गईं और तीनों डूबने लगें। बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में काम कर रहे दो युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी और नौ वर्षीय माया को बाहर निकाल लिया। इसी दौरान पास मौजूद कुछ मजदूरों ने तालाब में डूबी दोनों अन्य बच्चियों को भी बाहर निकाला। तीनों बच्चियों को निजी वाहन से परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसी बीच मृतक राजेश्वरी की बड़ी बहन रागिनी घर में नहीं मिली तो लोगों को शक हुआ कि बच्ची दहशत में आ गई होगी और माता-पिता की डांट फटकार के डर से अचानक से घर से कहीं भाग गई होगी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की देर रात उसका शव भी तालाब में तैरता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गई और चारों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top